श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र रहे जबकि अध्यक्षता बीएसए अजय कुमार ने की। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया है कि दिव्यांग बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। बस उनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया जाना आवश्यक है। वर्ष 1992 में प्रथम बार दिव्यांगों को समान अधिकार दिये जाने तथा उन्हें भी सामान्य जनों की भांति अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दिये जाने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन आरम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के अन्दर की कला एवं प्रतिभा दु...