कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को दिव्यांगजन में उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान किया। मुकेश शुक्ला को यह सम्मान प्रदेश भर में दिव्यांगजनों के खेल, कला, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। स्पेशल ओलंपिक कार्यक्रमों में लाखों दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों को जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में किए गए प्रयासों की भी सराहना की गई। मुकेश शुक्ला का ननिहाल कानपुर के कल्याणपुर में है, जहां रहकर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद...