देवरिया, मई 18 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर ब्लॉक मुख्यालय को सलेमपुर से हटाकर सोहनाग में बनवाने के प्रस्ताव का शनिवार को राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। दिव्यांगों ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हरि प्रसाद को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सोहनाग में ब्लॉक मुख्यालय बनने से इस क्षेत्र की जनता को सहूलियत के बजाय और परेशानियों में डालने वाला होगा। पहले से ही ब्लॉक से ग्राम पंचायत रजवल, बरसात, वैदौली, पड़री झिल्लीपार, बनकटा मिश्र, जिरासो, बड़हरा, मुसैला बुजुर्ग, मुसैला खुर्द सहित दर्जनों गांव की दूरी 15 किमी से अधिक थी। अब सोहनाग में ब्लॉक बनने से यह दूरी और बढ़ जाएगी। उन्होंने दिव्यांग जनों की पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार...