अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को दिव्यांगजनों ने भारतीय दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में रैली निकाली। चौक घंटाघर से निकाली गई इस रैली को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर गिरीशपत्रि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंगल पांडेय वार्ड के पार्षद राजेश गौड़ भी मौजूद रहे। भारतीय दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मो.अकरम ने इस मौके पर कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार दिव्यांगों को नगर निगम, नगरीय विकास अभिरण और अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई दुकानों का आवंटन किया जाए, ताकि उन्हें स्थाई रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग की योजनाओं की जानकारी न मिलने से दिव्यांग भटकते रहते हैं। किसी समस्या के समाधान के लिए संस्था 35 वर्षों से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल ...