संभल, दिसम्बर 4 -- दिव्यांग दिवस पर बुधवार को राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशाक्तिकरण विकास फाउंडेशन ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सदर तहसील से चौधरी सराय तक रैली निकाली। तत्पश्चात सदर तहसील में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशाक्तिकरण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम के नेतृत्व में जिलेभर के दिव्यांग बुधवार को सदर तहसील में इकट्ठा हुए। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर दिव्यांग अपने वाहनों ट्राइ साइकिल, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों में सवार होकर काफिले के साथ निकले। सभी ने एसडीएम कार्यालय, चन्दौसी चौराहा, यशोदा चौराहा, चौधरी चरण सिंह पार्क, मोहल्ला नाला होते हुए चौधरी सराय चौराहा पहुंचे। यहां से सभी इसी मार्ग से होकर सदर तहसील पहुंचे और मांगों को लेकर अपनी आवाज क...