संभल, जुलाई 16 -- राष्ट्रीय विकलांग एवं महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही पदाधिकारियों ने 21 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सौंपा। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम के नेतृत्व मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद में एसडीएम विकासचन्द्र को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दिव्यांगजनों के लिए पेंशन की राशि में वृद्धि करनी चाहिए, जो एक हजार से बढाकर पांच हजार होनी चाहिए। दिव्यांग के लिए सरकार को बिजली फ्री करे और मीटर भी फ्री करे। जिससे दिव्यांग रोशनी में रह सके। दिव्यांगों के 2016 के एक्ट को केन्द्र सरकार जमीनी स्तर पर लागू करे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को आयुष्मान कार्ड की राशि पा...