कानपुर, अप्रैल 15 -- दिव्यांगजनों की मांगों को लेकर हुई बैठकों और महापंचायतों के बाद भी अमल न होने से अब दिव्यांग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। दिव्यांग महागठबंधन ने सोमवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर चार में बैठक की। इसमें 18 अप्रैल को ईको गार्डन लखनऊ में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने की घोषणा हुई। महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार दिव्यांगों के साथ धोखा कर रही है। सरकारी नौकरियों से दिव्यांगों को वंचित किया जा रहा है। पेंशन बढ़ाने के नाम पर धोखा हो रहा है। बैठक में रामनिहाल गोण्डा, कृष्ण कुमार सिंह चन्दौली, राजेश मौर्या मऊ, सतीश कुमार शामली, सोनू कुमार एटा, तेज बहादुर प्रसाद देवरिया भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...