गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। दिव्यांग महागठबंधन और भारतीय जागृति मिशन दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील परिसर अमेठी में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते आठ अक्टूबर को कानपुर के गुजैनी थाना पुलिस ने दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार को लखनऊ के ईको गार्डन में आयोजित एक बैठक में शामिल होने से जबरन रोका था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वीरेंद्र कुमार को उनकी स्कूटी से खींचकर नीचे गिराने का प्रयास किया। जिससे वह घायल हो गए और उनके कपड़े भी फट गए। शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन पुलिस द्वारा दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद कर प्रताड़...