बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- ऋषि ज्योति संस्था के अंतर्गत नव चेतना विशेष बच्चों का ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका निधि वार्ष्णेय ने बताया कि दिव्यांग लोगों में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है। उस प्रतिभा को ही वह अपनी शक्ति बना लेते हैं। उस प्रतिभा को तलाशना और उसको आगे बढ़ाने का कार्य ट्रेनिंग सेंटर में होता है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर से रैली शुरू हुई। जिसमें कुछ दिव्यांग ट्राई साइलिक, तो कुछ पैदल ही शामिल हुए। सभी हाथों में तिरंगा लेकर और अपने अधिकारों की मांग के स्लोगन के साथ चलते रहे। रैली तहसील पर संपन्न हुई। उन्होंने एसडीएम से मांग की, जिसमें दिव्यांग बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए, 18 वर्ष उम्र से ज्यादा दिव्यांगजन को पेंशन और ट्रेनिंग सेंटर व स्कूल के ...