प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांग जन कल्याण विभाग की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य ने किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विधायक ने अपने कहा कि दिव्यांग बच्चों के पास अलौकिक क्षमता व कुशलता है। विधायक ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित बचपन डे-केयर सेंटर, राजकीय ममता विद्यालय कौड़ीहर व विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के स्टॉल का भ्रमण किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर ही पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाई। कार्यक्रम में 50 दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन, स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...