गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- गाजियाबाद। दिव्यांगों को रोजगार के अवसर देने के लिए इंडियन ऑयल 36 हाई राइज मोटरसाइकिल देगी। नौ फरवरी को संस्था ने विकास भवन में कैंप लगाकर सभी का शारीरिक परीक्षण किया था। ट्राइसाइकिल मिलने के बाद ये लोग शहर में डिलीवरी बाय के तौर पर भी काम कर सकेंगे। संभवत 26 फरवरी को सभी को ट्राईसाइकिल दी जाएगी। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि कैंप लगाकर सभी 36 लोगों के असेसमेंट किया गया था। परीक्षण के बाद हाई राइज मोटरसाइकिल देने का फैसला किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...