धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता निःशक्त सहायतार्थ योजना के तहत दिव्यांगों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरीय नागरिकों को मुफ्त सहायक यंत्र या उपकरण उपलब्ध कराए जाने को लेकर जांच कैंप विभिन्न प्रखंडों में लगाया जाएगा। डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के इस संयुक्त प्रयास के तहत चिह्नित लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। ------ कब, कहां लगेगा कैंप 17 दिसंबर : बाल विकास परियोजना झरिया 18 दिसंबर : तोपचांची प्रखंड 19 दिसंबर : बाघमारा प्रखंड 20 दिसंबर : बलियापुर प्रखंड 22 दिसंबर : टुंडी प्रखंड 23 दिसंबर : पूर्वी टुंडी प्रखंड 24 दिसंबर : गोविंदपुर प्रखंड 26 दिसंबर : निरसा प्रखंड 27 दिसंबर : कलियासोल प्रखंड 29 दिसंबर : एग्यारकुं...