साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- बरहड़वा। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बोहरा गेस्ट हाउस परिसर में रविवार को दिव्यांगों की बैठक श्रवण कुमार डोकानियां की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बरहरवा एवं पतना क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांगजन शामिल हुए। बैठक में दिव्यांगों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अध्यक्ष सरवन कुमार डोकानिया ने 'बरहरवा/पतना दिव्यांग सहयोग समिति गठन का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समिति के माध्यम से क्षेत्र के दिव्यांगों को समाज में समान अवसर और अधिकार दिलाने के साथ-साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक दिव्यांगों के नाम पर कई बार छल किया गया है, लेकिन अब दिव्यांग स्वयं अपनी समिति के माध्यम से अपने हक के लिए आवाज उठाएंगे और सरकार के दरवाजे तक पहुंच बनाएंगे। इससे दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने क...