बगहा, फरवरी 23 -- दिव्यांगों की समस्याएं कम नहीं हैं। कुदरत की मार और प्रशासन की उपेक्षा के शिकार दिव्यांगों की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद योजनाओं का लाभ दिव्यांगों तक नहीं पहुंच रहा है। कोई राशन के लिए भटक रहा है तो कोई आवास के लिए बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। बड़ी संख्या में दिव्यांग सरकार की ओर से मिलनेवाली ट्राईसाइकिल के लिए परेशान है तो कई लोग ट्राईसाइकिल की खराबी ठीक कराने में परेशान है। बसवरिया के दिव्यांग मो. एजाज ने बताया कि सरकार के लाख प्रयास के बावजूद दिव्यांगजनों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सांसद कोटा से मिलने वाली बैट्री चालित ट्राई साइकिल बेकार हो गयी है। उसमें इतनी खराबी आ रही है कि उसे चला पाना संभव नहीं है। उसकी रिपेयरिंग की भी व्यवस्था शहर में नहीं है। बैट्री का बैकअ...