हरदोई, अप्रैल 27 -- हरदोई। दिव्यांगों को शादी करने पर सरकार की तरह से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए उन्हें आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने योजना का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित कर रहा है। इसके अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15,000 रुपये व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20,000 रुपये की मदद सरकार देगी। युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35,000 रुपये की धनराशि आर्थिक मदद के तौर पर निर्धारित है। इस योजना का लाभ लेने के क लिये शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। उन्ह...