बागपत, मई 8 -- बुधवार को दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व महिला उत्थान सेवा समिति एवं केटी विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 15 दिव्यांगों को को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम मनीष कुमार यादव लाभार्थियों को कृत्रिम अंग वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने इसका महत्व बताते हुए इस पर प्रकाश डाला। कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकार ने भी लाभकारी योजनाएं चला रखी है। जिनका लाभ लेना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं का ऐसे कार्यो में आगा आना अच्छा कार्य है। बीडीओ ज्योति बाला चावला, कपिल त्यागी समेत अन्य लोगों ने भी कृत्रिम अंगों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन रवि शास्त्री, नरेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उदयवीर...