गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। जिले के दिव्यांगों को रोजगार दिलाने के लिए दिव्यांगजन विभाग उनकी सभी जानकारी मांग रहा है, जिससे जरूरतमंद दिव्यांगों को विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में रोजगार दिलाया जा सके। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा जनपद के ऐसे दिव्यांगों की जानकारी मांगी जा रही है, जिनकी उम्र 40 वर्ष या उसे कम है। विभाग दिव्यांग का नाम, पता, आयु, दिव्यांगता का प्रकार, शैक्षिक योग्यता और कौशल आदि की जानकारी ले रहा है। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कंपनियों में पैकिंग व अन्य प्रकार के कार्य होते हैं, जिनको दिव्यांग आसानी से कर सकते हैं। इन कार्यों के लिए कंपनियों से संपर्क कर इनकी जानकारी साझा की जाएगी, ताकि इनको रोजगार मिल सके। इसके अतिरिक्त दिव्यांगों को कौशल सिखाने के लिए कौशल विकास मिशन विभाग से बात ...