गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। दिव्यांगों को सहूलियत देने के लिए विभाग कैंप लगाकर उनके आवेदन करा रहा है। कैंपों का आयोजन तहसील, विकासखंड ,नगर पंचायत और नगर पालिका, व नगर निगम स्तर पर किया जा रहा है। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि विभाग अपनी विभिन्न योजना जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण व संचालन आदि योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनके आवेदन करा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को भोजपुर में शिविर लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि अगले कैंप का आयोजन 17 जून को मुरादनगर विकास खंड में होगा। इसके बाद 20 जून को डासना नगर पंचायत, 24 जून को नगर पंचायत फरीदनगर, 26 जून को पतला नगर पंचायत, 28 जून को निवाड़ी पंचायत, इसके बाद एक जुलाई को मोदीनगर नगर पालिका, तीन जुलाई को मुरादनगर नगर पालि...