गंगापार, नवम्बर 8 -- सहसों ब्लॉक स्थित बालवाटिका रुदापुर में दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु आंगनबाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। कुल 28 आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकत्रीयों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में तीन स्तरीय प्रोटोकॉल, जॉच, प्रारंभिक संकेतों, समावेशन, फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के कार्यों व जिला प्रशासन की भूमिका आदि की संपूर्ण जानकारी दी गई। बीईओ सहसों वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग दिव्यांगों के विकास के लिए पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर रहा है। स्पेशल एजुकेटर वीरेंद्र कुमार यादव व अभिनव सिंह, एआरपी महेश प्रताप यादव के द्वारा प्रशिक्षण बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया। प्रधान रूदापुर सुनीता यादव ने उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...