एटा, मार्च 5 -- खंड विकास कार्यालय परिसर में सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं के बारे जागरूक किया। शिविर में दर्जनों दिव्यांगों की ओर से आवेदन किये गए। मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए भरणपोषण अनुदान व पेन्सन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया। एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से लाभ दिया जाता है। विवाह प्रोत्साहन पुरुष्कार योजना के तहत विवाह जोड़े में दिव्यांगजन होने पर पन्द्रह हजार रुपये तथा युवती के दिव्यांग होने पर बीस हजार व दोनों के दिव्यांग होने पर विभाग की ओर से 35 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है। शिविर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ. अजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी फैसल आलम, एडीओ पंचायत...