महाराजगंज, अप्रैल 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस वित्तीय वर्ष में भी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलेगी। इसके लिए दिव्यांग को आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। यानी जो पहले आवेदन करेंगे उनको पहले लाभ मिलेगा। दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराए जाने की नियमावली 2020 के तहत दिव्यांगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिए जाने का योजना बीते वर्षों से चल रही है। इसके लिए विभागीय वेबसाइट एचडब्लूडाटयूपीएचक्यूडाटइन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के बाद आवेदन की हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा। इन्हें नहीं मिलेगा लाभ इस योजना से दिव्यांगजन को जीवन काल में केवल एक बार ही लाभ मिलेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें भारत सरकार, स्थानीय नि...