वाराणसी, नवम्बर 14 -- वाराणसी। भारत विकास परिषद वाराणसी एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इनाली फाउंडेशन पुणे द्वारा सिगरा स्थित आशीर्वाद लॉन में आगामी 21 नवम्बर को सुबह 9 बजे से दिव्यांगजन को बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाए जाएंगे। यह सुविधा उन लाभार्थियों के लिए है जिनका हाथ दुर्घटनाओं में कोहनी से लगभग 3-4 इंच नीचे तक कट गया है। इससे पूर्व भी भारत विकास परिषद वरुणा द्वारा तीन चरणों में लगभग 200 दिव्यांगों को ऐसे कृत्रिम हाथ प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है। भाविप का यह प्रयास दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पंजीकरण के लिए इच्छुक लाभार्थी मोबाइल नंबर 9415228263/9807706752 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...