बक्सर, दिसम्बर 3 -- बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम की ओर से जरूरतमंद दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 150 दिव्यांगजन शामिल हुए। जिन्हें जरूरत के अनुसार, दिव्यांगजनों को बैसाखियां, व्हीलचेयर, कान की सुनने की मशीन, वॉकर व छड़ी वितरित किया गया। बुनियाद केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने कुल 30 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। वहीं अन्य 15 दिव्यांगजनों को अन्य उपकरण वितरित किए गए। जिला प्रबंधन ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं और सुविधाओं से भी अवगत...