श्रावस्ती, दिसम्बर 23 -- जमुनहा, संवाददाता। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से मंगलवार को जमुनहा में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंक व सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जमुनहा ब्लाक सभागार में आए दिव्यांग लाभार्थियों का परीक्षण कर उनको उनकी जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण दिया गया। इस अवसर पर मौजूद डीएसडब्ल्यूओ अजीत कुमार यादव ने कहा कि संस्था की ओर से जिले के सभी ब्लाकों में शिविर आयोजित कर दिव्यागों को उपकरण व कृत्रिम अंग दिया जा रहा है। इससे दिव्यांगों का जीवन सरल होगा और उन्हें आत्मनिर्भरता में सहूलियत मिलेगी। इस तरह के शिविर आयोजनों का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में सहयोग प्रदान करना है। इस मौके पर...