प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- जिला प्रशासन, आकांक्षा समिति व रोटरी क्लब मिड टाउन के सहयोग से जिले के दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ का वितरण किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक हाथ होगा, जिससे दिव्यांगजन कृत्रिम हाथ से कोई चीज उठा सकेंगे। इसके लिए इच्छुक दिव्यांगज 11 से 30 अक्तूबर के बीच व्हाट्सअप नंबर 9021175135 या ई-मेल आईडी Info@inalifoundation.com पर पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए दिव्यांगजनों अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों हाथ प्रर्दशित हो रहे हो, को 16 व 17 नवंबर को आयोजित शिविर में लाना होगा। सीडीओ हर्षिका सिंह ने बताया कि 200 कृत्रिम हाथ देने का लक्ष्य है, लेकिन पंजीकरण जितना भी होगा, सभी को हाथ दिए जाएंगे। जिन लोगों का हाथ कोहनी के नीचे कटा है, उन्हें यह लगाया जा सकता है।

हिंदी ह...