बदायूं, मई 4 -- दिव्यांगों को दुकान के संचालन एवं निर्माण के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दुकान निर्माण एवं संचालन योजना योजना संचालित है। इस योजना के तहत जनपद के स्वरोजगार करने के इच्छुक ऐसे दिव्यांगों जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है एवं जिन्हें पूर्व में इस योजना का लाभ नही मिला है, ऐसे दिव्यांगों को 10 हजार रुपये दुकान संचालन, 20 हजार रुपये दुकान निर्माण के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र दिव्यांग http://divyangjandukan.upsdc.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन साइबर कैफे के माध्यम से भी कराया जा सकता है। आवेदन करते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्शित करने...