लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय सेन्हा में दो दिव्यांगों को मंगलवार को ट्राई साइकिल एवं एक को ब्लाइंड स्टिक दिया गया। वैसे दिव्यांगों के बीच दिव्यांग उपकरण का वितरण किया गया जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने की समस्या से जूझ रहे थे। कल्याण विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना द्वारा सेन्हा बांधटोली निवासी 50 वर्षीय अजय महतो और सुखन मुंडा के 36 वर्षीय पुत्र मंजीत मुंडा को ट्राई साइकिल दिया गया। तथा चितरी अम्बाटोली निवासी रहीमुद्दीन अंसारी के 48 वर्षीय पुत्र सफदर अंसारी को ब्लाइंड स्टिक मिला। ट्राई साइकिल मिलने से अजय महतो व मंजीत मुंडा ने कहा कि चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन ट्राई साइकिल मिलने से कही आने जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही सफदर अंसारी ने कहा कि दूसरों के सहारे इधर-उधर जाना पड़ता...