उरई, नवम्बर 12 -- क्रासर समाज कल्याण विभाग ने ट्राई साइकिल, बैसाखी और हियरिंग डिवाइस बांटे कोंच। संवाददाता नदीगांव खंड विकास परिसर में दिव्यांग लाभार्थियों के लिए ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 सहायक उपकरणों का वितरण हुआ। जिनमें 21 ट्राई साइकिल, 1 स्मार्ट कैन, 2 बैशाखी और 1 हियरिंग डिवाइस शामिल हैं। शिविर का आयोजन एडीओ समाज कल्याण निरपत सिंह, सुधांशु शुक्ला और एल एमको टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शेर सिंह बाबूजी (स्थापना पटल), विनीत, शिवम, दिलीप, देवेंद्र और समस्त कार्यालय स्टाफ सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुफ्त या सब्सिडी वाली ट्राई साइकिलें और अन्य सहायक उपकरण प्रदान करता है। इनमें ''मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना'' प्रमुख है।

हिं...