श्रावस्ती, फरवरी 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस विभाग की ओर से ट्राई साइकिल, टार्च व साफा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व ग्राम प्रहरियों को टार्च, साफा प्रदान किया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को जरूरी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसियों की ओर से रविवार को आगामी त्योहारों को लेकर सिरसिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सबसे पहले एसपी की ओर से तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही 60 ग्राम प्रहरियों को टार्च व साफा वितरित किया। वहीं शांति समिति की बैठक करते हुए एसपी ने लोगों ने त्योहार के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार खुसियां बनाने का समय होता है। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखें। पुलिस लोगों की सुरक्...