श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिव्यांगजनों को उपकरण देने के लिए सभी ब्लाकों में कैंप लगा कर पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर मेगा कैंप लगा कर उपकरण वितरित किए जाएंगे। सोमवार से कैंप का शुभारंभ किया जाएगा। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व कानपुर एल्मको कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंप का शुभारंभ नीति आयोग के नोडल अधिकारी धीरेन्द्र साहू सोमवार को करेंगे। पहला कैंप सोमवार 21 अप्रैल को संयुक्त जिला अस्पताल में स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में लगेगा। जबकि दूसरा कैंप 22 अप्रैल हरिहरपुररानी में ब्लाक सभागार में, तीसरा कैंप 23 अप्रैल को सिरसिया ब्लॉक सभागार में, चौथा कैंप 24 अप्रैल को जमुनहा ब्लॉक सभागार में, पांचवां कैंप 25 अप्रैल को इकौना ब्लाक सभागार में व अंतिम व छठा कैंप 26 अप्रैल को गिलौला ब्लाक सभाग...