बिजनौर, दिसम्बर 4 -- नजीबाबाद। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आर्य सुगंध संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इनकी प्रस्तुति को सभी ने सराहा। गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर परआर्य सुगंध संस्थान की ओर से स्कूल के बच्चों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी जसजीत कौर व महिला आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश संगीता जैन अग्रवाल ने बच्चों को उपहार भेंट किये। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व दिव्यांग दिवस के महत्व, जागरूकता और समाज में दिव्यांगजन के अधिकारों एवं उनके प्रति संवेदनशीलता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मयंक चोपड़ा की अध्यक्षता व मंजू जौहरी के संचालन में मुख्य प्रवक्ता सलिल आर्य, सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट बुंदकी, ...