बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बरौनी। सोनपुर मंडल में अब दिव्यांगजनों को ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इस सुविधा के शुरू होने से दिव्यांगों को कार्ड के आवेदन के लिए सोनपुर मंडल कार्यालय जाने की विवशता नहीं है। इस नए डिजिटल सिस्टम के कारण दिव्यांगजनों ने अपने घर से ही www.divyangjan.gov.in.rail पर आवेदन कर इसका लाभ लेना शुरू कर दिया है। फिर वे अपने दिव्यांग रियायत कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट रियायत भी प्राप्त कर रहे हैं। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन को इससे सहूलियत मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...