रांची, दिसम्बर 3 -- चान्हो, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर अमर ज्योति नेत्रहीन विद्यालय, चान्हो में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिस्टर असुंता टोप्पो ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का यह प्रयास होना चाहिए कि सभी दिव्यांग अपने पूर्ण अधिकारों के साथ समाज की हर गतिविधि में भाग ले सकें और अपनी क्षमताओं के आधार पर पहचान बना सकें। पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) सुमन ठाकुर ने बताया कि डालसा और जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं। उन्होंने कहा कि डालसा द्वारा दिव्यांगों को चिह्नित कर प्रशासन की मदद से कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाता है और उन्हें उपकरण बांटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि झालसा और डालसा दिव्यांगों को उनका ह...