जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- नि:शक्तों के कौशल विकास को ट्रेनिंग सह नियोजन सहायता कार्यक्रम जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय बुनियाद केंद्र के सभा कक्ष में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के द्वारा नि:शक्तजनों के लिए नियोजन सहायता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने किया। नियोजन सहायता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए। डीडीसी ने कहा कि उनकी प्रतिभा व योगदान समाज के प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सकारात्मक सोच समाज एवं समुदाय के लिए अनुकरणीय है तथा दिव्यांग जनों के विकास को साकार करना भी सरकार एवं जिला प्रशासन के प्राथमिकताओं में शामिल है। डीडीसी ने प्रशिक्षण एवं नियोजन के लिए आयोजित कार्यक्रमों, बुनियाद केंद्र की सेवाओं...