मैनपुरी, जून 24 -- भाजपा दिव्यांग समिति ने अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर डीएम को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राममोहन मिश्रा ने बताया कि बरसात से बचने के लिए दिव्यांगों के पास आवास नहीं है। जिससे उनकी गुजर बसर नहीं हो पा रही है। सभी को आवास दिलाया जाए। डीएम ने सीडीओ व बीडीओं को दिव्यांगों को शौचालय व आवास दिलाए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। दिव्यांगों को सरकारी विभाग से कोई भी कार्य कराने के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी उन्हें रिक्शें नहीं दिए जा रहे हैं। रोजगार चलाने के लिए दिव्यांग भाइयों को लोन दिलाया जाए। समिति ने डीएम से दिव्यांगों को आवास, रिक्शा व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...