गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। मसूरी में दिव्यांगों के लिए बनाया जा रहा विशेष विद्यालय अगले वर्ष शुरू होगा। इस विद्यालय के शुरू होने के बाद जिले के साथ आसपास के जनपदों के दिव्यांग बच्चों को भी लाभ मिलेगा। जनपद में दिव्यांगों छात्रों को पढ़ाई के बेहतर अवसर देने के लिए मसूरी में विशेष विद्यालय बनाए जाने को लेकर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने वर्ष 2018 में प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद शासन प्रस्ताव पास हुआ इसके बाद विद्यालय बनाए जाने के लिए 24.68 करोड़ की धनराशि जारी हुई। विद्यालय का कार्य अब अंतिम चरणों में है, जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नए वित्तीय वर्ष 2026-27 से विद्यालय का संचालन शुरू होगा। बनाए जा रहे इस विद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा से लेकर कंप्यूटर लैब, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज...