फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विश्व विकलांग दिवस पर स्टेडियम में उपस्थित लोग दिव्यांग बच्चों के हौसलों को देखकर हतप्रद रह गए। ट्रैक पर जब खेलकूद में सामान्य बच्चों कीतरह दिव्यांग बच्चे दौड़े तो हर किसी ने तालियां बजायीं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ विनोद कुमार गौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सौ मीटर दौड़ में सबलपुर, कमालगंज के यश ने पहला, राजेपुर के साजन ने दूसरा, बढ़पुर के लवकुश ने तीसरा स्थान पाया। सुलेख में पुलिस लाइन के परिषदीय विद्यालय की संजना ने पहला, जूनियर हाईस्कूल खानपुर की प्रियंका ने दूसरा स्थान पाया। कला प्रतियोगिता में कुटरा की सानाक्षी ने पहला, चाचूपुर जूनियर हाईसकूल की गुड़िया ने दूसरा स्थान पाया। कुर्सी दौड़ में कंपोजिट विद्यालय हमीरपुर सोमवंशी के बलराम ने पहला और आसान ने ...