औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार विकास परिसर में एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद् डिसबिलिटीज जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसका संचालन जिला महासचिव गिरिजा राम चंद्रवंशी ने किया। आगामी आने वाले 1 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर 25 सूत्री मांगों के लिए राष्ट्र स्तरीय दिव्यांगजन के सभी संगठनों की सहमति से महाधरना आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों से अध्यक्ष, सचिव तथा विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी सहमति जताते हुए जानकारी साझा की। जिला संयुक्त सचिव राजू कुमार को जिले के सभी प्रतिनिधियों से दिल्ली चलने के लिए वार्तालाप की जिम्मेवारी दी। बैठक में शिवशंकर राम, मो. आजम कुरैशी, बनवारी पासवान, अखिलेश कुमार, सूरज कुमार, भीम रजक, नंदलाल रजक, धर्मेंद्र पाल, अवधेश कुमार, सुनील राम, विजय कुमार...