गंगापार, जुलाई 23 -- केंद्र व प्रदेश की सरकार दिव्यागों के साथ खड़ी है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी और 2017 में मुख्यमंत्री योगी जब सत्ता में आए तो उनकी सोच थी कि देश का हर दिव्यांग सशक्त व आत्म निर्भर बने। इसके लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। कुंभ में भी बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री ने उपकरण वितरित किया था। पहले इन्हें विकलांग कहा जाता था मोदी जी ने इनका नाम बदला और इन्हें दिव्यांग कहा। दिव्यांग भी एक सामान्य व्यक्ति हैं देश के संसाधन पर इनका भी समान अधिकार है। उक्त बातें ब्लॉक मुख्यालय फूलपुर के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कृतिम अंग सहायक उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि विधायक दीपक पटेल ने कहीं। उन्होंने कहा कि इन सहायक उपकरणों व कृतिम अंगों से संबंधित अंगों को कार्य करने में सह...