शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- विश्व दिव्यांग दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिला दिव्यांग बोर्ड के सहयोग से रेडक्रॉस कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत में रेडक्रॉस के जिला सचिव डॉ विजय जौहरी ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिव्यांग बोर्ड डॉ मो. आशिफ को बैज लगाकर स्वागत किया। गोष्ठी में डॉ जौहरी ने दिव्यांगों के हितों, अधिकारों और रेडक्रॉस की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्था मानव सेवा के लिए समर्पित है और चिकित्सा विभाग के सहयोग से दिव्यांगों, विशेषकर दिव्यांग महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा कैंप आयोजित किए जाएंगे तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ आशिफ ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ जौहरी ने सभी...