बक्सर, नवम्बर 24 -- बुनियाद केन्द्र से शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े दिव्यांगों को फ्री में मिलता है मोटराईज्ड ट्राई साईकिल 50 दिव्यांगों को चालू वित्तीय वर्ष में मिल चुका है लाभ 60 से घटाकर 40 प्रतिशत दिव्यांग वाले को भी सारा लाभ दिया जा रहा है फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय बक्सर और अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव में बुनियाद केन्द्र दिव्यांगों की सहायता के लिये खुले हुए हैं। इन दोनों केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिये अभ्यास करने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, जहां प्रतिदिन उन्हें फीजियोथेरेपिस्ट के द्वारा अभ्यास कराया जाता है। जैसे-जैसे इसकी लोगों को जानकारी होती जा रही है, दिव्यांग पहुंचने लगे हैं। इसकी जानकारी देते हुए बुनियाद केन्द्र के प्रभारी कश्मिरी चौधरी ने बताया की जिस दिव्यांग को चल-फिर नहीं सकते, स्कूल नहीं जा सकते, व्यापार करन...