कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर। दिव्यांगों के लिए 22 व 25 जुलाई को कैम्प लगेंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके समग्र पुनर्वासन के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगने हैं। शिवराजपुर में 18 जुलाई, बिल्हौर में 22 और ककवन में 25 जुलाई को कैम्प लगेंगे। शिविर में दिव्यांगजन बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड निर्गत, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण दिए जाने के लिए चिन्हांकन चिकित्सीय सुविधाएं, शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए विद्यालयों में प्रवेश एवं सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...