बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- 10 से 17 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन बिहारशरीफ नियोजनालय में होगा आयोजन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। दिव्यांग युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से 15 सितंबर सोमवार को रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय में लगेगा। युवाओं को 10 से 17 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने बताया कि जॉब कैंप विशेष रूप से केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए है। शिविर में फ्लिपकार्ट, एलआईसी, जीएसए फाउंडेशन, मां सिक्योरिटी और फ्रीडम इम्प्लॉई एबिलिटी एकेडमी जैसी बड़ी कंपनियां बड़े पैमाने पर दिव्यांगों की नियुक्ति करेंगी। मैट्रिक से लेकर स्...