गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- गाजियाबाद। दिव्यांगों को योजनाओं में लाभ देने के लिए दिव्यांगजन विभाग 22 दिसंबर से 10 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाएगा। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, शादी अनुदान योजना, रेल, बस पास सेवा में आवेदन के लिए शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 10 ग्राम पंचायतों में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक लगेंगे। योजनाओं में आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...