लखनऊ, जुलाई 5 -- केजीएमयू पीएमआर दिवस पर विभाग में फुट लैब व वर्चुअल रियलिटी लैब शुरू जूते का सटीक इंसोल बनाकर मरीजों को देंगे राहत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के पीएमआर विभाग में दिव्यांग व पैरों से जुड़ी दूसरी बीमारियों से पीड़ितों को और सटीक इलाज मिलेगा। जूते का इंसोल तैयार करने के लिए सेंसर मशीन का सहारा लिया जाएगा। इससे चलने या खड़े होने पर जूते पर पड़ने वाले दबाव का सही आंकलन कर सकेंगे। इससे जूते का सटीक इंसोल तैयार करने में मदद मिलेगी। यह बातें केजीएमयू पीएमआर (फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन) विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने दी। शनिवार को केजीएमयू लिम्ब सेंटर स्थित नेशनल पीएमआर दिवस मनाया गया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने फुट लैब एवं वर्चुअल रियलिटी लैब का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि केजीएमयू में दिव्यांगों को बेहतर ...