गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- - 24.68 करोड़ की लागत से बन रहा है विद्यालय - अध्यापकों के आवास, वृद्ध रसोई घर का काम अभी अधूरा गाजियाबाद, मोहित शर्मा। जिले के दिव्यांग बच्चों को सहूलियत देने के लिए मसूरी में जनपद का पहला समेकित विशेष विद्यालय सात साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हो सका। विद्यालय में अध्यापकों के आवास और रसोई घर का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से जनपद के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बाहरी जनपदों में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ रहा है। दिव्यांग बच्चों को अपने ही जिले में शिक्षा देने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने वर्ष 2018-2019 में शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। विशेष विद्यालय निर्माण के लिए शासन ने 24.68 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। बजट मिलने के बाद विद्यालय बनाने के लिए कार्य शुरू किया गया। विद्यालय में 200 दिव्यांग छात्रों क...