कटिहार, दिसम्बर 14 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि शनिवार को बुनियाद केंद्र बारसोई में एक जागरूकता एवं उन्मुखी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती नूरी बेगम जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र कटिहार द्वारा किया गया। बुनियाद केंद्र में लगभग 60 आशा कर्मी आशा फेसिलेटर उपस्थिति रही। बैठक में बुनियाद केंद्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रभारी केंद्र प्रबंधक सह फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर देवराज राय एवं श्रवण तकनीशियन मोनिका कुमारी, पी एंड ओ पप्पू सह एवं बीसीएम द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत अन्य योजनाएं और संभव योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...