जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। बाल विकास परियोजना गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) से जुड़े प्रमाणित दिव्यांगों के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वैसे दिव्यांगों का निबंधन किया गया, जिनका दिव्यांगता प्रमाणपत्र पहले बन चुका है। दिव्यांगों से आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड और आय प्रमाणपत्र की छाया प्रति जमा कराई गई। ऐसे दिव्यांगों को उनके लिए उपयोगी सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। 20 को लगाये जाने वाले शिविर की सूचना परियोजना की ओर से सभी सेविकाओं को पहले ही दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...