खगडि़या, अगस्त 29 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि दिव्यांगों को सहाय उपकरण के पात्र लाभुकों के लिए विशेष शिविर प्रखंडवार लगाई जा रही है। शिविर में शत प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। खगड़िया में सदर अस्पताल में गुरुवार को दिव्यांगों की सत्यापन किया गया। अब दूसरे दिन 29 अगस्त को भी बचे का सत्यापन कार्य किया जाएगा। इधर चौथम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आगामी पहली व दो सितंबर को शिविर लगेगा। जबकि बेलदौर में बुनियादी केन्द्र में तीन व चार सितंबर को कैंप लगेगा। गोगरी में अनुमंडलीय अस्पताल में आगामी आठ व नौ सितंबर को विशेष शिविर लगेगा। परबत्ता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 व 11 सितंबर को शिविर लगेगा। इधर मानसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आगामी 15 व 16 सितंबर को विशेष शिविर में दिव्यांगजनों की सहाय्य उपकरण के लिए सत्यापन किया जा...