खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि दिव्यांगों को सहाय्य उपकरण के पात्र लाभुकों के लिए विशेष शिविर प्रखंडवार लगाया जा रहा है। शिविर में शत प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन किया जा रहा है। अब गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में आठ व नौ सितंबर को विशेष शिविर लगेगा। परबत्ता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 व 11 सितंबर को शिविर लगेगा। इधर मानसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आगामी 15 व 16 सितंबर को विशेष शिविर में दिव्यांगजों की सहाय्य उपकरण के लिए सत्यापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...